Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form 2025) किस काम आता है व भरने का आसान तरीका जाने।

Aay Praman Patra क्या होता है ?

आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज जो किसी व्यक्ति की सालाना आय को दर्शाता है की व्यक्ति ने एक वर्ष मै कितना धन कमाया तथा उसने कितना धन अपने पास बचाया उसी के आधार पर व्यक्ति की ये की गड़ना की जाती हैं। इसे दो उत्तरदायी व्यक्तियों द्वारा हमारे राजस्थान मै प्रमाणित किया जाता है हर राज्य का तरीका अलग-अलग हो सकता है इसे जारी करने का कहीं ऑनलाइन कही ऑफलाइन।

Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) की आवश्यकता क्यों है ?

Aay Praman patra की आवश्यकता सरकारी या प्राइवेट दोनों संस्थानों मै पड़ती है जिससे छात्र हो या छात्रा या कोई व्यक्ति जिन्हे आय प्रमाण पत्र के माध्यम से किसी भी लाभ को लेना हो वहा ये प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है ।

जैसे कुछ उदाहरण-

  • सरकारी योजनाओं का लाभ – छात्रवृत्ति, पेंशन योजना, सरकारी लाभों, अन्य स्कॉलरशिप आदि का लाभ लेने हेतु आय प्रमाण पत्र जरूरी है।
  • आरक्षण सुविधा – OBC, SC, ST वर्ग में क्रीमीलेयर(8 लाख से कम आय ) / नॉन-क्रीमीलेयर(8 लाख से अधिक आय) निर्धारण के लिए।
  • शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश – फीस में छूट और स्कॉलरशिप के लिए Aay Praman patra की आवश्यकता।
  • सरकारी नौकरी और परीक्षाएँ – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र हेतु Aay Praman patra की आवश्यकता।
  • बैंक और ऋण सुविधा – शिक्षा ऋण, किसान ऋण या अन्य सब्सिडी वाले ऋण लेने में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है ।

Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) किसके द्वारा जारी किया जाता है?

अगर हमारे राजस्थान के हिसाब से देखा जाए तो आय प्रमाण पत्र आज के समय मै भी ऑफलाइन जारी किया जाता है इसे बनवाने के लिए ऑफलाइन फोरम आता है जिसे आप फिल करके की प्रथम श्रेणी कोई भी व्यक्ति जो सरकारी पद पर हो जैसे – अध्यापक या डॉक्टर से हस्ताक्षर करके आप प्राप्त कर सकते है ये सभी आपके आसपास ही मिल जाते है जिससे इसे बनवाना और भी आसान हो जाता है।

Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-

वैसे आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है यदि उत्तरदायी व्यक्ति जिससे आप हस्ताक्षर करवा रहे है वह आप को अच्छे से जानता है तो फिर भी आप आधार,जनाधार की कॉपी लगा सकते है।

Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) कितने प्रकार का होता है।

आय प्रमाण पत्र हर काम के लिए अलग अलग होते है जिससे डिमांड के अनुसार लेना होता है

  • स्कूल मै जमा करने के लिए 1 पन्ने का फोरम।
  • अगर छात्र RTE के तहत पढ़ रहा उसका फोरम अलग होता है।
  • जो अभी नया फॉर्मैट 4 पन्ने वाला 2024 से ज्यादा मान्यता मै आया है।
  • बेरोजगारी भत्ते प्राप्त करने का फोरम।
Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) मै ध्यान देने योग्य बातें-
  • अगर Aay Praman Patra form इमित्र से नॉटेरी किया हुआ नहीं मिले तो आप इसे बाद मै भी कोर्ट या तहसील परिसर मै जाकर के वकील से करवा सकते है।
  • Income Certificate Offline Form छात्र के नाम से नहीं भराई आएगा बल्कि छात्र के पिता (पिता अगर दुनिया मै नहीं होतो माता /अभिवावक) के नाम से ही भरा जाता है।
  • आय पिता या माता की आती है छात्र की जीरो होती है जिसे आप निल लिख सकते है।

Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) के ऑफलाइन फोरम को भरने का तरीका :-

ई-मित्र से Income Certificate Offline Form लेने के बाद आपको इसे भरना पड़ता है जिससे कई बार इसमें गलतिया हो जाती है Aay Praman patra फोरम को फिर से लेना पड़ता है इसलिए ध्यान से स्टेप्स को फॉलो करे जिससे गलतिया न हों ।

  • सर्व प्रथम आवेदक के दो फोटो इस फोरम पर चिपकाए ।
  • कॉलम 01 मै आवेदक का पूरा नाम भरे
  • कॉलम 02 मै आवेदक के पिता का पूरा नाम भरे
  • कॉलम 03 मै घर या जहा आप निवास करते है व स्थायी पूरा पता भरे अगर समान है तो समान भरे।
  • कॉलम 04 मै गाँव,तहसील, जिला का नाम भरे।
  • कॉलम 05 जन्म की दिनांक व जन्म का स्थान भरे।
  • कॉलम 06 मै महिला या पुरुष जो भी है उस पर सही का निशान लगाएं,विवाहित या अविवाहित पर सही का निशान लगाए।
  • कॉलम 07 मै अपना धर्म भरे,जाति(SC-ST,OBC,GENERAL) फिल करे जिससे आप आते है,उपजाति (ब्राह्मण,बैरवा,मीना,माली,जाट) भरे।——-
  • कॉलम 08 हा पर टिक करे
  • कॉलम 09 पर नो पर टिक करे यदि इनकम टैक्स भरते है तो हा
  • कॉलम 10 मै अपना मोबाईल नंबर लिखे
  • कॉलम 11,12 पर क्रॉस करे।
  • कॉलम 13 मै परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखे क्रम से व उनका व्यवसाय व उनकी आय भरे ।
  • आवेदक के हस्ताक्षर करवाए।
  • 02 मै फिर से परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखे क्रम से व उनका व्यवसाय व उनकी आय भरे ।
  • 03 मै अगर जमीन है तो उसका विवरण दे नहीं है तो क्रॉस करे
  • 04 मै यदि और कही से आय है तो उसका विवरण दे
  • 05 मै भारी गई आय कप हिन्दी मै लिखे
  • 3 नंबर पेज उत्तर दाई व्यक्ति पेज को खाली छोड़ दे
  • 4 नंबर पेज आवेदक के वही जानकारी भरेंगे जो प्रथम पेज पर भरी उन्ही दो व्यक्ति से सत्यापित करवा लेंगे

अब आपके Income Certificate Offline Form भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

नोट- Aay Praman Patra pdf Form 2025 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे ये बिल्कुल फ्री है।
RTE income Certificate Form Download link 2025
Aay Praman Patra form
AAAY 202425applyYojana-image
फॉर्म का नामOne Click डाउनलोड लिंक
Income Certificate 1 Page PDF (आय-प्रमाण पत्र 1 Page)डाउनलोड
Income Certificate 4 Page PDF(आय-प्रमाण पत्र 4 Page)डाउनलोड
Income Certificate Pre Metric PDF (आय-प्रमाण पत्र पूर्व मेट्रिक)डाउनलोड
RTE Admission Income Certificate PDF Form (आरटीई (RTE) के लिए आय प्रमाण पत्र)डाउनलोड

Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) Negative Pont

  • आय प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने मै काफी परेशानी का सामना व्यक्ति को करना पड जाता है जब उत्तरदायी व्यक्ति अगर आपको नहीं जानता है तो इस केस मै
  • कई बार सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर हो तब तुरंत आवश्यकता पड़ने पर हस्ताक्षर नहीं हो पाते जिससे कार्य रक जाता है
Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form) Negative Point
  • Income Certificate Form Offline होने के कारण जल्दी कुछ टाइम मै ही बन जाता है।
  • समय की बचत ऑफलाइन होने के कारण जल्दी प्रक्रिया सम्पन्न हो जाति है।

आय प्रमाण पत्र (Aay Praman Patra) से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1: आय प्रमाण पत्र (Income Certificate Offline Form) क्या होता है?
उत्तर: आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है, जो किसी व्यक्ति या परिवार की वार्षिक आय को दर्शाता है। इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, आरक्षण व अन्य सुविधाओं के लिए किया जाता है।

प्रश्न 2: आय प्रमाण पत्र(Income Certificate Offline Form) की आवश्यकता कहाँ पड़ती है?
उत्तर:

  • सरकारी योजनाओं और छात्रवृत्ति के लाभ लेने हेतु
  • आरक्षण (OBC क्रीमीलेयर/नॉन क्रीमीलेयर, SC/ST) निर्धारण के लिए
  • शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश व फीस छूट के लिए
  • सरकारी नौकरी व परीक्षाओं में EWS प्रमाण पत्र हेतु
  • बैंक से शिक्षा ऋण, किसान ऋण या अन्य सब्सिडी वाले ऋण प्राप्त करने में

प्रश्न 3: आय प्रमाण पत्र (Income Certificate Offline Form) कौन जारी करता है?
उत्तर: राजस्थान में यह प्रमाण पत्र ऑफलाइन प्रक्रिया से जारी किया जाता है। इसे प्रथम श्रेणी के अधिकारी (जैसे अध्यापक, डॉक्टर या अन्य सरकारी पदाधिकारी) के हस्ताक्षर से प्रमाणित करवाना होता है।

प्रश्न 4: आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
उत्तर: सामान्यतः इसकी आवश्यकता नहीं होती, लेकिन पहचान के लिए आधार कार्ड या जनाधार कार्ड की कॉपी लगाई जा सकती है।

प्रश्न 5: आय प्रमाण पत्र कितने प्रकार का होता है?
उत्तर:

  • स्कूल में जमा करने हेतु साधारण फॉर्म (1 पेज)
  • RTE (Right to Education) हेतु अलग फॉर्म
  • नया फॉर्मैट (4 पेज वाला) – 2024 से मान्य
  • बेरोजगारी भत्ता हेतु विशेष फॉर्म

प्रश्न 6: क्या आय प्रमाण पत्र छात्र के नाम से बनता है?
उत्तर: नहीं, आय प्रमाण पत्र छात्र के पिता (पिता के अभाव में माता या अभिभावक) के नाम से बनता है। छात्र की आय “शून्य (Nil)” मानी जाती है।

प्रश्न 7: आय प्रमाण पत्र का ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें?
उत्तर:

  • 2 फोटो चिपकाएँ
  • आवेदक का नाम, पिता का नाम, पूरा पता, जन्मतिथि व धर्म लिखें
  • जाति, उपजाति, मोबाइल नंबर व पारिवारिक आय भरें
  • परिवार के सभी सदस्यों का विवरण व उनकी आय लिखें
  • जमीन व अन्य आय का विवरण भरें (यदि हो)
  • जिम्मेदार अधिकारी से हस्ताक्षर व सत्यापन करवाएँ

प्रश्न 8: आय प्रमाण पत्र (Income Certificate Offline Form) में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर:

  • यदि फॉर्म पर नोटरी न हुआ हो तो कोर्ट या तहसील परिसर से करवाएँ
  • सही जानकारी दें, गलत जानकारी पर फॉर्म अस्वीकृत हो सकता है
  • छात्र की आय कॉलम में “Nil” लिखें
  • आवेदन करते समय 2 उत्तरदायी व्यक्तियों से प्रमाणित करवाना जरूरी है

प्रश्न 9: आय प्रमाण पत्र के क्या नकारात्मक पहलू हैं?
उत्तर:

  • हस्ताक्षर करवाने में कई बार परेशानी होती है
  • संबंधित अधिकारी अनुपस्थित होने पर कार्य रुक सकता है
  • ऑफलाइन प्रक्रिया में तुरंत डिजिटल सत्यापन संभव नहीं होता

प्रश्न 10: आय प्रमाण पत्र (Income Certificate Offline Form) के क्या सकारात्मक पहलू हैं?
उत्तर:

  • ऑफलाइन होने के कारण जल्दी बन जाता है
  • ज्यादा समय नहीं लगता और प्रक्रिया सरल रहती है
और भी आर्टिकल जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
SC,ST Caste Certificate Form 2025 कैसे बनवाएं? पूरी जानकारी हिंदी में
ई-मित्र से अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के मुख्य पॉइंट 2025 :
OBC Cast Certificate 2025: आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़ और लाभ
CSC Registration Form 2025: Application Process– आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़ और पात्रता
PM Vishwakarma Yojana Loan Scheme 2025 – SBI दे रही 1 लाख लोन
कुसुम योजना (KUSUM Yojana) 2025 आवेदन प्रक्रिया व महत्वपूर्ण जानकारी
किसान पंजीकरण (Farmer Registry) हिंदी में: प्रक्रिया, लाभ और आवश्यक दस्तावेज
खाद्य सुरक्षा योजना 2025 (NFSA FORM) ऑनलाइन आवेदन: पूरी जानकारी हिन्दी मै जाने
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना PM Surya Uday Yojana 2025: हर घर बनेगा ऊर्जा आत्मनिर्भर i
Rajasthan Kisan Samman Nidhi Yojana 2025: पात्र किसान कैसे पाएँ लाभ? i

1 thought on “Aay Praman Patra (Income Certificate Offline Form 2025) किस काम आता है व भरने का आसान तरीका जाने।”

Leave a Comment