अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों होती है? :-
जाति प्रमाण पत्र(Sc-st Jaati Praman Patra)) केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्तियों के आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्र मै छूट ,फीस मै छूटया कम करने,आरक्षित पद रखने,राज्य व केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृति लेने,राजनीति मै रिजर्व सीट से चुनाव लड़ने, कानूनी तौर पर सरकार से सुरक्षा (SC/ST एक्ट) लेने हेतु और भी बहुत कार्यों के लिए जरूरी दस्तावेज है।
ई-मित्र से अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के मुख्य पॉइंट 2025
जानिए ई-मित्र से एससी व एसटी जाति प्रमाण पत्र 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के मुख्य पॉइंट और आवश्यक दस्तावेज।
ई-मित्र के माध्यम से अनुसूचित जाति ( St Jaati Praman Patra) प्रमाण पत्र का आवेदन क्यों करें? :-
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र (Sc-st Cast Certificate) प्राप्त करने का तरीका अब ऑफलाइन नहीं रहा है इसलिए इसका आवेदन सिर्फ ईमित्र की माध्यम से ही किया जा सकता है E-mitra धारक या स्टाम्प वेंडर के पास से ऑफलाइन फोरम लेकर उसपर गज्जेस्टेड ऑफिसर व पटवारी से हस्ताक्षर करवा कर उसमै सभी दस्तावेज लगाकर ऑन लाइन करवाना होता है।
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की पात्रता (Sc Cast Certificate Eligibility Criteria) :-
अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्रमाण बनवाने के लिए निम्न पात्रता होना आवश्यक है-
- प्रार्थी भारत(राजस्थान) का नागरिक हो।
- प्रार्थी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का सदस्य हो।
- प्रार्थी के पास अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का पुराना जाति प्रमाण पत्र हो।
- यदि प्रार्थी नाबालिग है तो माता-पिता का जाति( Jaati Praman Patra) या जमाबंदी की प्रिन्ट होना जरूरी है।
- प्रार्थी की जाति का राज्य सरकार द्वारा चिन्हित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की सूची मै नाम होना चाहिए।
जाति प्रमाण (Sc Cast Certificate) पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- आवेदन फोरम पर चिपकाने के लिए एक फोटो
- जनाधार कार्ड जिसमें आवेदक का नाम होना व मोबाईल नंबर चालू हो लिंक होना चाहिए।
- प्रार्थी व पिता का आधार कार्ड ।
- राशन कार्ड जिसमें आवेदक व पिता के नाम का उल्लेख हो।
- मार्कशीट नाम,जन्म दिनांक या शिक्षित होने क प्रमाण पत्र नहीं है तो जन्म प्रमाण पत्र(यदि लागू होतो)
- जाति के प्रूफ के तौर पर स्वयं या पिता का जाति प्रमाण (Sc-st Jaati Praman Patra)) पत्र जमीन की नकल की प्रिन्ट।
- Sc-St Cast Certificate Offline फोरम जो E-mitra धारक या स्टाम्प वेंडर से मिलेगा।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
ई-मित्र सेवा शुल्क और (Sc-St Cast Certificate Online) आवेदन शुल्क :-
- आवेदन ( Sc Jaati Praman Patra)को ऑनलाइन पोर्टल पर करने हेतु सरकार द्वारा 50रु का शुल्क संबंधित ई-मित्र के वॉलेट से काटा जाता है जो आवेदक द्वारा वहन किया जाता है।
ई-मित्र से ऑनलाइन (Sc Cast Certificate) आवेदन प्रक्रिया (Step-by-Step Process) :-
- ईमित्र से जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने से पहले ग्राहक द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज की एक पीडीएफ़ बना ले जिसकी साइज़ 2mb काम रखे,आवेदन फोरम की भी पीडीएफ़ बना ले जिसकी साइज़ भी 2mb कम रखे । PDF File के नाम (amitcast,amitother रख सकते है) मै किसी भी तरह का स्पेशल अक्षर ना रखे । स्पेशल अक्षर वाली फाइल की ईमित्र का सिस्टम अपलोड नहीं करता है
दोनों फाइल पूर्ण होने के बाद ईमित्र को लॉगिन करने के लिए राजस्थान सरकार की अफिशल वेबसाईट पर जाए या गूगल पर सर्च करे Sso Login यह अपने यूजर नाम-पासवर्ड डाले लॉगिन करे।

लॉगिन होने के बाद ऊपर दिखाया गया जैसा डैश्बोर्ड दिखाई देगा emitra पर क्लिक करे। ^

उपरोक्त चित्रानुसार एससी व एसटी कास्ट दो तरह के बनाए जाते है एक राज्य का व दूसरा केंद्र का ,आप राज्य व केंद्र दोनों को ही एक ही आवेदन फोरम से फिल कर सकते है मुझे सेंटर का बनाना है इस लिए भाषा डिफ़ॉल्ट इंग्लिश ही रखी है ।

उपरोक्त चित्रानुसार अब हम जनआधार नंबर डालेंगे मेम्बर fatch करेंगे,सामने मेम्बर की लिस्ट खुल जाएगी, जिसका आवेदन करना है उसके नाम पर क्लिक करेंगे, जनाधार से लिंक मोबाईल पर ओटीपी जाएगा,ग्राहक से पूछकर ओटीपी फिल कर देंगे।

उपरोक्त चित्रानुसार आवेदक का डाटा जनाधार से यहा पर आ जाएगा अगर कोई गलती दिखाई दे रही है तो बदल देंगे नहीं है तो कास्ट का चुनाव करके आगे बढ़ जाएंगे

उपरोक्त चित्रानुसार आवेदक का पता दस्तावेज अनुसार फिल कर देंगे,सेव बटन पर क्लिक करेंगे।

उपरोक्त चित्रानुसार यह आवेदन का दूसरा स्टेप चालू होगा जिसमें हम महिला व पुरुष के हिसाब से टाइटल सलेक्ट करेंगे,जाति चुनेंगे।

अगर आपने जाति के लिए आवेदन कर रखा है और आप उसमें शुद्धिकरण करवाना चाहते है तो हा करेंगे अन्यथा ना करेंगे। चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएंगे।

उपरोक्त चित्रानुसार जो दस्तावेज की फाइले स्कैन की थी उन्हे यह उपलोड कर देंगे

उपरोक्त चित्रानुसार अगर आवेदन मै गलत ऑफिस शो कर रहा है तो सही ऑफिस का चयन कर-कर सेव कर देंगे।

यहा आपको बिल पी करने का ऑप्शन दिखाई देगा फीस काटकरग्राहक को रशीद निकाल कर देंगे जो भविष्य मै ग्राहक को स्टैटस चेक करने के काम आएगी,यहा आवेदन प्रक्रिया का अंत हो जाता है,यदि कोई अब्जेक्शन आता है तो उसे सही कर देंगे।
जाति प्रमाण पत्र ( ST Jaati Praman Patra)आवेदन के बाद की प्रक्रिया :-
- ई-मित्र संचालक द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कने के बाद एक टोकन नंबर(आवेदन संख्या) विभाग द्वारा दिया जाता है अगर आप के पास मैसेज मै नहीं आता है तो उसे लिख ले या प्रिन्ट ले।
Sc Cast Certificate का ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कैसे करें :-
- गूगल पर emitra सर्च करे प्रथम आने वाली वेबसाईट पर जाए यह Online Verification सेक्शन पर जाए टोकन नंबर दर्ज करे जो ( Jaati Praman Patra) आवेदन के समय मिला था,टोकन डालने के बाद सर्च करे अब आपके सामने आवेदन की स्तिथि दिखाई देगी।
संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा Cast Certificate सत्यापन :-
तहसीलदार या उपखंड अधिकारी द्वारा आवेदन की जांच कर डिजिटल हस्ताक्षर कर ( Jaati Praman Patra) जारी कर दिया जाता है
- जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? -आवेदक अपने मोबाईल से Download Certificate print पर क्लिक कर के इसे डाउनलोड कर सकता है
- प्रमाण पत्र प्राप्ति का तरीका?– जाति प्रमाण पत्र की कलर हार्ड कॉपी आवेदक नजदीकी emitra (ई-मित्र पोर्टल के डाउनलोड सेक्शन) से निकलवा सकते है।
Sc Cast Certificate ( Jaati Praman Patra) की सम्भावित समस्याएं और समाधान :-
दस्तावेज़ अपलोड नहीं हो रहा क्या करे? :-
- कभी-कभी सर्वर की समस्या होने के कारण Jaati Praman Patra के आवेदन फोरम की फओफट कॉपी उपलाओड़ माही हो पट्टी है कुछ समय बाद फिर से प्रयास करे हो जाएगा।
तकनीकी समस्याएं और समाधान :-
- ई-मित्र पर कुछ ना कुछ हमेश अपडेट होता राहत जिस कारण सर्वर मैनटेनेंस के कारण आवेदन नहीं हो पाते है -कुछ समय इंतजार करे सुचारु रूप से शुरू होने पर आवेदन करे।
- Jaati Praman Patra का आवेदन रिजेक्ट हो गया क्या करे?- अगर जाति प्रमाण पत्र का आवेदन रिजेक्ट हो जाता है तो जिस कमी के कारण हुआ है उसकी पूर्ति कर फिर से से आवेदन करे
जाति प्रमाण (ST Cast Certificate) पत्र के महत्वपूर्ण सुझाव (Tips) :-
- ऑफलाइन फोरम को फिल करते समय सही-सही जानकारी भरें।
- ऑन-लाइन फोरम को फिल करते समय सही-सही जानकारी भरें।
- ऑन-लाइन फोरम को फिल करते समय साफ और वैध दस्तावेज़ अपलोड करे।
- किसी भी प्रकार की जानकारी छुपाएं नहीं जिससे भविष्य मै कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो।
Jaati Praman Patra के लिए कहां संपर्क करें? (ST Cast Certificate Support Details) :-
ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर
Toll Free No- 181
जाति प्रमाण पत्र आवेदन का समय और प्रमाण पत्र मिलने की अवधि– :-
- सामान्यत जाति प्रमाण पत्र मै 7 से 8 कार्य दिवस लगते है।
जाति प्रमाण पत्र ( Jaati Praman Patra) की वैधता(ST Cast Certificate Validity) :-
- कुछ राज्यों में स्थायी, कुछ में सीमित समय के लिए होता है,लेकिन सरकारी विभाग मै नौकरी,छात्रवृति व जमीन लेने हेतु नया जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
FAQs सेक्शन :-
- जाति प्रमाण पत्र क्या है?
यह एक सरकारी दस्तावेज जो SC/ST/OBC की जाति को प्रमाणित करता है। - जाति प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है?
जाति प्रमाण पत्र सरकारी योजनाएं, आरक्षण, छात्रवृत्ति, नौकरी व शिक्षा में लाभ के लिए। - जाति प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है?
SC/ST/OBC वर्ग का कोई भी भारतीय नागरिक। - जाति प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
आधार,जनाधार, मूल निवास प्रमाण, फोटो, राशन कार्ड, पुराना जाति प्रमाण या नकल । - जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन करें। - जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?
कुछ सीमित समय के लिए। - जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
ई-मित्र से राजस्थानकी वेबसाइट से डाउनलोड करें। - ई-मित्र से मै देरी हो तो क्या करें?
तहसील/ई-मित्र से संपर्क या 181 पर शिकायत करें। - क्या जाति प्रमाण पत्र पूरे भारत में मान्य है?
हाँ, यदि केंद्र सरकार के मान्य फॉर्मेट में हो।?
website- Apply Yojana
और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करे :-
आपको (Applyyojana) आर्टिकल अच्छा / बुरा लगे कमेन्ट अवश्य करे आपके कॉमेंट से हमे अच्छा लिखने का अनुभव होगा
16 thoughts on “ई-मित्र से अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के मुख्य पॉइंट 2025 :”