SC व ST Caste Certificate Introduction (अनु.जाति/अनु.जनजाति प्रमाण पत्र ) की भूमिका?
ST,SC Caste Certificate भारत देश जैसे लोकतांत्रिक देश मै सामाजिक समानता व न्याय को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा संवैधानिक व्यवस्थाएँ की करती आ रही है जिसमैं SC व ST Caste Certificate इन समुदायों के लिए महत्वपूर्ण कदम है जो इन वर्गों को शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है, ताकि ये समाज की मुख्य धारा में बराबर आ सकें।
भारत व राजस्थान सरकार द्वारा SC/ST वर्ग के लोगों के लिए शिक्षा में आरक्षण का लाभ, सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ, छात्रवृत्ति में आरक्षण का लाभ, आवास और विभिन्न योजनाओं में विशेष आरक्षण और सरकारी लाभ प्रदान किए जाते रहे हैं।लेकिन इन लाभों का उपयोग करने के लिए Jaati Praman Patra का होना जरूरी है।
अगर एक लाइन मैं कहा जाए तो SC/ST Caste Certificate केवल एक जाति का पहचान पत्र नहीं बल्कि यह सामाजिक समानता और अधिकारों तक पहुंच का एक माध्यम भी है।
SC, ST Caste Certificate Form 2025 कैसे बनवाएं?
एससी और एसटी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म 2025 को बनाने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने के तरीके की विस्तृत जानकारी।
Caste Certificate अनु.जाति/अनु.जनजाति प्रमाण पत्र ) क्या होता है?
SC Caste Certificate (अनु.जाति/अनु.जनजाति प्रमाण पत्र ) एक सरकारी दस्तावेज है जिससे व्यक्ति जाति की पहचान होती है जिससे उन्हे अन्य वर्गों से अलग माना जाए तथा उन्हे वो सभी सुविधाये प्रदान की जाए जिससे सरकार द्वारा ईनके सामाजिक व आर्थिक स्तर मै सुधार किया जा सके। अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों के द्वारा अलग-अलग जारी किया जाता है।
ST Caste Certificate के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
- SC (अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र) Caste Certificate का आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का निवासी हो।
- अनु.जाति/अनु.जनजाति का सदस्य हो।
- भारत/राजस्थान सरकार द्वारा जारी सूची मै उसकी जाति का उल्लेख हो।
SC Caste Certificate Form आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- जनाधार कार्ड की फोटो कॉपी व जनाधार मै मोबाईल नंबर लिंक होना आवश्यक है।
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- पिता का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पुराना जाति/पिता की ST/SC Caste Certificate की फोटो कॉपी
- ऊपर वाले दोनों दस्तावेज नहीं होने पर जमीन की नकल की फोटो कॉपी / अगर जमीन भी न होतो पटवारी द्वारा सत्यापित रिपोर्ट मान्य होगी।
- वर्तमान की वोटर लिस्ट, 10 वर्ष पुरानी वोटर लिस्ट जिसमें आवेदक/ पिता का नाम हो।
Note- ST,SC (अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र) Caste Certificate के लिए प्रमाणित दस्तावेज जिले के हिसाब से भिन्न हो सकते है कृपया तहसील / Emitra संचालक से एक बार जरूर पूछ ले ।
SC/ST Caste Certificate 2025: Essential Benefits, Quick Process & Documents
SC(अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र),ST Caste Certificate Offline Pdf Form कहाँ से ले ।
ST व SC Caste Certificate के लिए आवेदन फोरम आप नजदीकी E-mitra से खाली फोरम आसानी से प्राप्त कर सकते है, जिसका चार्ज हर जगह अलग-अलग होता है,ये आवेदन आपको 30रुपये मै नॉटेरी द्वारा प्रमाणित मिल जाता है,अगर Emitra पर नहीं मिलता है तो आप कोर्ट/तहसील मै जा सकते है वहा स्टाम्प विक्रेता / नॉटेरी करने वाले के पास मिल जाता है, यदि आप ST व SC Caste Certificate Offline Pdf Form Download करना चाहते है तो नीचे टेबल मै फोरम की लिंक दी गई है वहा से डाउनलोड कर सकते है।
SC व ST Caste Certificate Form में आम गलतियाँ।
- आवेदक के नाम मै गलती होना। (अगर आधार मै नाम सही नहीं है/जनाधार मैँ अपडेट नहीं है तब)
- माता -पिता के नाम मै गलती होना।
- आवास के पते मै गलती होना आम बात है धयं से फिल करे।
Scheduled Caste व Scheduled Tribe Certificate Offline Form कैसे फिल करे ।
- अनु.जाति/अनु.जनजाति प्रमाण पत्र के आवेदन फोरम को ध्यान से आपकी मार्कशीट के आधार पर स्वयं का व माता-पिता के नाम को भरे गलती नहीं होगी।
- आवेदन फोरम के फ़ोटो को उत्तरदायी व्यक्ति (सरपंच,सचिव,व्याख्याता,डॉक्टर) से सत्यापित करवाए।
- उत्तरदायी व्यक्ति के पेज को ब्लैंक ही छोड़े आप नहीं भरे उसे उत्तरदायी व्यक्ति ही भरेगा जो उपर्युक्त लिखे है।
- अंतिम चरण मै पटवारी की रिपोर्ट होगी जिसमै पटवारी आपकी जाति की रिपोर्ट करेगा ।
- आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण है अब आप इसे ई मित्र से ऑनलाइन करवा सकते है।
- आवेदन फोरम की खाली सॉफ्ट कॉपी नीचे दी गई है आप उसके हिसाब से भर सकते है।
St,Sc Caste Certificate का आवेदन करते समय नकारात्मक स्तिथि से कैसे बचे ?
- आवेदन फोरम मै गलत जानकारी भरने से निरस्त हो सकता है।
- फर्जी दस्तावेज़ आवेदन मै उपयोग करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
Caste Certificate आवेदन के लिए सकारात्मक सलाह:
नोट- St,Sc Caste Certificate मै उत्तरदायी अधिकारी के हस्ताक्षर(नाम वाली मौहर) ब्लॉक/जिले के हिसाब से अलग हो सकते कही सरपंच के चल जाते कहीं नहीं चलते एक बार कृपया तहसील / Emitra संचालक से एक बार जरूर पूछ ले।
St,Sc Caste Certificate से बनवाया जा सकता है?
आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते है
Scheduled Caste Certificate आवेदन शुल्क (Application Fee)
- राजस्थान सरकार द्वारा St,Sc Caste-Certificate Form को Online करने का शुल्क 50रुपये निर्धारित है।
- अनु.जाति/अनु.जनजाति प्रमाण पत्र प्रिन्ट शुल्क 20रु निर्धारित है।
जाति प्रमाण पत्र की सत्यापन प्रक्रिया
- सत्यापन प्रक्रिया एक विभागीय प्रक्रिया होती है जिसमें आपको कुछ नहीं करना होता है इस प्रक्रिया मै तहसीलदार का क्लर्क आवेदन की जांच करता है अगर उन्हे आपके आवेदन मै कोई कमी दिखाई देती है तो उन्हे वापस भेजने व अपने लेवल 1 से पास करने का काम करता है।
- लेवल-2 व डिजिटल हस्ताक्षर की प्रक्रिया उपखंड अधिकारी के पास से होती है।
- Sdm कार्यालय से डिजिटल हस्ताक्षर होने के बाद जाति प्रमाण पत्र जारी हो जाता है।
Scheduled Caste व Scheduled Tribe Caste Certificate बनने मै कितना समय लगता है?
- ऊपर दी गई सम्पूर्ण प्रक्रिया मै 4-5 दिन का समय लगता है कहीं-कहीं अधिकारियों की ज्यादा आवेदन आने/लापरवाही की वजह से भी आवेदन पेंडिंग रह सकते है। यह प्रक्रिया गुप्त रूप से चलती है।
Scheduled Caste व Scheduled Tribe Caste Certificate कहां से प्राप्त करें?
- जाति प्रमाण पत्र की डिजिटल कॉपी आपके मोबाईल पर आए टोकन से आप किसी भी emitra से निकलवा सकते है,यदि आप स्वयं निकालना चाहते हो तो Emitra Dashboard पर जाकर Download Certificate से भी प्रिन्ट-आउट निकाल सकते है।
SC व ST Caste Certificate की वैधता (Validity)
- Cast Certificate की वैधता वैसे तो आजीवन रहती है लेकिन सरकारी जॉब मै नया प्रमाण पत्र मांगते है ताकि किसी ने फर्जी तरीके से जारी नहीं करवाया हो।
SC/ST जाति प्रमाण पत्र बनवाने का सबसे आसान तरीका – पूरी जानकारी यहाँ पाएं
‘Caste Certificate'(Jati praman Patra) हेल्पलाइन या सहायता केंद्र
राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचरियों/ई-मित्र धारकों की लापरवाही व रिश्वत/ओवर चार्जिंग से निपटने के लिए शिकायत केंद्र बनाए है जिनसे आपकी समस्या का Solution नीचे दिए गए संपर्क से हो जाएगा है-
Email- helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in
Toll Free Number – 181
Phone- +91-141-2922241
Phone-2 +91-141-2922238
अगर आपकी Problem का हाल ऊपर दिए गए कॉन्टेक्ट से नहीं हो पाता है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है या कमेन्ट कर सकते है संभवत हम आपकी मदद करेंगे।
| ‘SC व ST’ Caste Certificate Offline Pdf New Form | SC,ST Caste Certificate Offline Pdf Old Form | SC/ST Caste Certificate Offline Pdf Blank Form |
SC व ‘ST Caste Certificate’ से संबंधित महत्वपूर्ण FAQs
- एसटी-एससी जाति प्रमाण पत्र क्या है?
यह एक सरकारी दस्तावेज है जिससे शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण व नौकरी का लाभ मिलता है।
- SC व ST समुदाय प्रमाण पत्र कहाँ से बनवाया जा सकता है?
राज्य सरकार के अधिकृत ई-मित्र/CSC केंद्र में आवेदन कर बनवा सकते हैं।
- SC व ST जाति प्रमाण पत्र के आवेदन करने मै शुल्क कितना लगता है?
ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹50 और प्रिंट शुल्क ₹20 निर्धारित है
- SC/ST Jaati Pramaan Patra फॉर्म में सबसे सामान्य गलतियाँ क्या होती हैं?
स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, पते गलती होना आम बात है।
- क्या एसटी-एससी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है?
हाँ, यदि आवेदन ऑनलाइन किया गया है, तो SSO पोर्टल या ई-मित्र से डाउनलोड किया जा सकता है।
- अगर SC/ST Jaati Pramaan Patra फॉर्म न मिले तो कहां से लें?
कोर्ट,तहसील मै स्टाम्प विक्रेता से या ई-मित्र संचालक के पास से नॉटेरी किया हुआ फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।
website- Apply Yojana
SC/ST Caste Certificate 2025: Complete Guide with Easy Steps & Essential Documents
SC/ST जाति प्रमाण पत्र 2025: जल्दी बनवाएं! आसान प्रक्रिया और जरूरी कागज़ात
SC/ST Caste Certificate 2025: Your Ultimate Guide to Fast & Hassle-Free Application
SC/ST जाति प्रमाण पत्र बनवाने का सबसे आसान तरीका – पूरी जानकारी यहाँ पाएं
आपको (Applyyojana) आर्टिकल अच्छा / बुरा लगे कमेन्ट अवश्य करे आपके कॉमेंट से हमे अच्छा लिखने का अनुभव होगा
16 thoughts on “SC,ST Caste Certificate Form 2025 कैसे बनवाएं? पूरी जानकारी हिंदी में”